August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

फर्जी ग्राहक बन कर आनलाईन कंपनी को कर्मचारी ने ही लगा दिया करीब 18 लाख का चूना, असली सामान निकालकर कूडा करकट भर कर वापस भेज देते थे कोरियर के पैकेट, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार।

दिनांक 21/1/2023 को शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा चौकी धारा पर आकर तहरीर/सूचना दी गई कि हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा कंपनी के माल को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाता था व कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सतरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा अपराध संख्या *28 / 23 धारा 406, 419, 420, 120 बी* आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया l अभी0 गणों की तलाश में प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार टीम गठित की गई!
*कार्यवाही का विवरण* पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनलाइन आर्डर हुए कीमती माल के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग कंपनी के माल को एक फेक आईडी के माध्यम से किसी फर्जी एड्रेस पर मंगवाते हैं क्योंकि उस आर्डर की डिलीवरी हम ही करते हैं तो व ऑर्डर हम कैंसिल कर ऑर्डर वाले कीमती सामान को उस पैकिंग से निकाल कर उसके स्थान पर सड़ा गला सामान पैक कर कंपनी को वापस कर देते हैं और कस्टमर के नाम से मंगवाए गए ब्रांडेड सामान को अलग से अन्य लोगों को महंगे दामों में बेच देते हैं जिस आधार पर अभियुक्त गणों को धारा 406,419,420,120B व 411 IPC के आधार पर गिरफ्तार कर दिनांक 22-1-2023 को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया l

नाम पता अभियुक्त गण-
1.सरीम अली पुत्र बदर ए आलम निवासी गढ़ी गोखन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष l
2. जयप्रकाश उर्फ दीपक झा पुत्र कामनाथ झा निवासी ग्राम कनहोई थाना घनश्यामपुर जनपद दरभंगा बिहार उम्र 27 वर्ष
3. रोहन उर्फ दीपेंद्र चौधरी पुत्र रुपेश चौधरी निवासी गोशन नगर वार्ड नंबर 7 थाना पोस्ट नागवास जनपद मधुबनी बिहार उम्र 21 वर्ष
4. बंटी पुत्र कमलेश कुमार निवासी खगौल रोड रामपुर दीनापुर थाना खगोल रामपुर पटना बिहार उम्र 21 वर्ष l

पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार कोतवाली नगर देहरादून l
2. उप निरीक्षक विजय प्रताप राही कोतवाली नगर देहरादून l
3. कां0 विश्वास कोतवाली नगर देहरादून l
4. कां0 विनोद राणा कोतवाली नगर देहरादून l

You may have missed

Share