January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की थाना बुढ़ाना पुलिस हनीट्रैप गैंग का किया सफल खुलासा, हनीट्रैप गैंग के 2 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 लाख रूपये बरामद।

मुज़फ्फरनगर की थाना बुढ़ाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का सफल अनावरण करते हुए 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 लाख रूपये भी बरामद किये है प्राप्त सुचना के आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना सुभाष बाबू अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.01.2026 को वादी फिरोज मलिक द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 06.01.2026 को सना नाम की महिला द्वारा वादी को वीडियो कॉल पर बातचीत कर मिलने बुलाया गया। दिनांक 07.01.26 को वादी अपने दोस्त के साथ सना द्वारा बताये स्थान पर पहुंचा तो सना व उसके अन्य साथियो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वादी की अश्लील वीडियों बनाकर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने व तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर वादी व उसके दोस्त से 03 लाख रूपये भिन्न भिन्न खातो में ट्रांसफर करा लिये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 26/2026 धारा-308(5)/308(6)/351(3)/61(2)/127(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
आज दिनांक 13.01.2026 को थाना बुढ़ाना पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को बडौत रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लाख रूपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* समसू पुत्र आबाद निवासी ग्राम दोझा थाना बिनोली, बागपत मूल निवासी ठठेरो वाली गली मुकबारक शाह थाना मंडी, सहारनपुर उम्र करीब 32 वर्ष
*2.* उस्मान पुत्र आबाद निवासी ग्राम दोझा थाना बिनोली, बागपत उम्र 40 वर्ष

*बरादमगी का विवरण-*
✅ 02 लाख रूपये(मु0अ0सं0 26/2026 धारा-308(5)/308(6)/351(3)/61(2)/127(2) बीएनएस से सम्बन्धित)

*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों समसू एवं उस्मान द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों सना, समा परवीन, गुलबहार, सलमान उर्फ शहजाद आदि के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बना रखा है। गिरोह की महिलाएँ अनजान व्यक्तियों को वीडियो कॉल के माध्यम से मिलने के बहाने बुलाकर नग्न अवस्था में वीडियो बना लेती हैं तथा बाद में झूठे बलात्कार के मुकदमे में फँसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर धनराशि की उगाही करते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्त समसू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0-10/24 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बिनोली बागपत.
*2.* मु0अ0स0-26/26 धारा- 308(5)/308(6)/351(3)/61(2)/127(2)/317(2) बीएनएस थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0-26/26 धारा- 308(5)/308(6)/351(3)/61(2)/127(2)/317(2) बीएनएस थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्र0नि0 सुभाष अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 संदीप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 शुभम सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 640 निर्वेश थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 275 हरीशपाल सिहं थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 511 मनोज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 1913 इस्फाक थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share