August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने वारदात के दो घंटो के भीतर ही लूट और हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी के फर्नीचर व्यापारी के घर मे घुसकर दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने घेरा तो पुलिस पर भी बरसा दी थी गोलिया, अब पुलिस की गोली के चलते लंगड़ा होकर करा रहा है पैर का इलाज़ !

 

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशचन्द जैन पुत्र पदम सैन जैन निवासी मौ0 चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त असलम पुत्र अशरफ निवासी कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ द्वारा अपने हाथ मे देशी तमंचा व हथौड़ा लेकर वादी के भाई ममलेश के घर घुसकर लूट का प्रयास करना तथा वादी के भाई ममलेश को जान से मारने की नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा कठोर धाराओं में मु0अ0सं 320/25 धारा-309(6)/312/109(1)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन किया गया था।

 

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 02/03.08.2025 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बुढाना कांधला रोड पर विज्ञाना कट पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बुढाना की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिगं हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु वह नही रूका तथा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर मोटरसाइकिल को विज्ञाना रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़कर तेजी से भागने लगा। बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा उक्त बदमाश का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी। जिस पर बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश असलम पुत्र अशरफ (दोनो पैरों में घुटने के नीचे गोली लगी है ) घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 हथौडी, 01 पल्सर मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 321/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*

*1.* असलम पुत्र अशरफ निवासी कस्बा व थाना सरधना, जनपद मेरठ।

*बरामदगीः-*

▶️ 01 हथौडी(घटना में प्रयुक्त)

▶️ 01 पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP 15 ER 4759 (घटना में प्रयुक्त)।

▶️ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

 

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त असलम उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं महेशचन्द जैन की दुकान पर करीब 10 वर्ष से काम करता था। पैसों की तंगी के कारण मै ममलेश के घर मे लूट/चोरी के उद्देश्य से घुसा था परन्तु घर में ममलेश मौजूद थे जिस कारण मैं लूट/चोरी मे सफल नही हो पाया तो मैनें जान से मारने के उद्देश्य से ममलेश के ऊपर पर वार कर दिया था। मै वहां से भागकर कस्बा बुढाना के बाहर जंगल मे छुप गया था और अब रात्रि में अपने जंगल से अपने घर जाने के लिये रात मे निकला था कि कोई मुझे देखेगा नहीं, लेकिन रास्ते मे पुलिस ने मुझे पकड लिया।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त असलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं 320/25 धारा-309(6)/312/109(1)/331(4) बीएनएस थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

2. मु0अ0सं0- 321/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* प्र0नि0 श्री आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*3* उ0नि0 श्री चरन सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 छविकान्त सिहं थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 श्री आशीष चौधरी मय थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*7.* है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*8.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*9.* है0का0 275 हरीशपाल सिहं थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*10.* है0का0 गजेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*11.* का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share