उत्तराखंड में बसपा ने तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, हरिद्वार से इन्हें मिल सकता है टिकट…..
देहरादून: हाईकमान से मिली सहमति के बाद गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे।बसपा ने राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
उधर, हरिद्वार में शुक्रवार को भावना पांडे बसपा में शामिल होंगी। वह हरिद्वार से बसपा की प्रत्याशी हो सकती हैं।शुक्रवार को ही हरिद्वार व नैनीताल सीटों पर प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा होगी।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया, हाईकमान से मिली सहमति के बाद गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे।
।बताया, शुक्रवार को रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे अपनी पार्टी का विलय करते हुए बसपा में शामिल होंगी।
बताया जा रहा कि बसपा हरिद्वार से भावना को चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि, शुक्रवार को ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी।
वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भी बसपा शुक्रवार को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन