December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड में बसपा ने तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, हरिद्वार से इन्हें मिल सकता है टिकट।

उत्तराखंड में बसपा ने तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, हरिद्वार से इन्हें मिल सकता है टिकट…..

देहरादून: हाईकमान से मिली सहमति के बाद गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे।बसपा ने राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

उधर, हरिद्वार में शुक्रवार को भावना पांडे बसपा में शामिल होंगी। वह हरिद्वार से बसपा की प्रत्याशी हो सकती हैं।शुक्रवार को ही हरिद्वार व नैनीताल सीटों पर प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा होगी।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया, हाईकमान से मिली सहमति के बाद गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे।

।बताया, शुक्रवार को रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे अपनी पार्टी का विलय करते हुए बसपा में शामिल होंगी।

बताया जा रहा कि बसपा हरिद्वार से भावना को चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि, शुक्रवार को ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी।

वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भी बसपा शुक्रवार को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।

You may have missed

Share