आज दिनांक 11.07.2023 को समय लगभग 11:00 बजे थाना स्थानीय को सूचना प्राप्त हुई कोटी रोड (तुनिया के समीप)थाना कालसी पर एक वाहन UK07CA-O397 यूटिलिटी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सा हेतु विकासनगर भेजा गया उक्त वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था दुर्घटना के दौरान 03 व्यक्ति मृत तथा 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं मृतकों के शवों का पंचायत नामा की कारवाई कर पीएम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया जा रहा है।
नाम पता मृतक
(1) कल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी उम्र 60 वर्ष (2) राधा देवी पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी 35 वर्ष.
(3) किशन सिंह पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 50 वर्ष,
नाम पता घायल
(1)चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 45 वर्ष,
(2) मुकेश पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी उम्र 45 वर्ष
(3) संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना कालसी 60 ,
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत