उत्तराखंड मे बुंराश के पेड को राजकीय वृक्ष का दर्जा मिला हुआ है क्योकि बुंराश के फूल देखने मे जितने मनमोहक होते है उतने ही गुणो से भरपूर होता है बुंराश के फूलो का जूस ,यानि कि बुंराश को संजीवनी भी कहे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी इसी धारणा के चलते आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में राजकीय वृक्ष बुंराश के पौधे का रोपण किया। सामान्यतः बुंराश ऊंचाई वाले स्थानों पर पाया जाता है। पहली बार मुख्यमंत्री आवास परिसर में बुंराश के पौधे का रोपण किया गया है। राजकीय उद्यान सर्किट हाऊस में भी मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बुरांश के पौध रोपण किये गये हैं। इसके अलावा राजकीय उद्यान में बांज, देवदार, काफल, शहतूत, जामुन के पौधे भी लगाये जा रहे हैं।
More Stories
भीड-भाड वाले क्षेत्र में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वाहन को किया सीज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल लाई रंग, प्रदेश में संस्थागत प्रसव से घटी नवजात शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं की देखभाल में आशाओं ने निभाई अहम भूमिका
कैण्ट क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 4 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद