September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुख्यमंत्री आवास मे भी खिलेंगे बुंराश के फूल,धामी ने किया बुंराश का पौधारोपण

उत्तराखंड मे बुंराश के पेड को राजकीय वृक्ष का दर्जा मिला हुआ है क्योकि बुंराश के फूल देखने मे जितने मनमोहक होते है उतने ही गुणो से भरपूर होता है बुंराश के फूलो का जूस ,यानि कि बुंराश को संजीवनी भी कहे तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी इसी धारणा के चलते आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में राजकीय वृक्ष बुंराश के पौधे का रोपण किया। सामान्यतः बुंराश ऊंचाई वाले स्थानों पर पाया जाता है। पहली बार मुख्यमंत्री आवास परिसर में बुंराश के पौधे का रोपण किया गया है। राजकीय उद्यान सर्किट हाऊस में भी मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बुरांश के पौध रोपण किये गये हैं। इसके अलावा राजकीय उद्यान में बांज, देवदार, काफल, शहतूत, जामुन के पौधे भी लगाये जा रहे हैं।

You may have missed

Share