December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधांनी मे कई जगह जले अलाव, सर्दी के सितम को कम करने का किया प्रयास, जिलाधिकारी ने अलाव जलाने के दिये थे निर्देश, बेघरो को मिलेगी राहत।

“किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो..
आपके चेहरे पर ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा।।

दिसंबर का महीना और रात की हाड़ जमा देने वाली ढंड अमीर तो अपने घर मे गर्म कपडो मे लिपट कर गर्म काफी की चुस्किया लेते हुए रात काट लेता है लेकिन वो गरीब जिसका ना कोई घर ना कोई ठिकाना ना गर्म कपडे और ना ही गर्म बिस्तर वो कैसे रात बतायेगा शक्स यह शायद ही कोई सोचता होगा लेकिन इन गरीबो का सहारा बनी देहरादून की नेक दिल जिलाधिकारी श्रीमति सोनिका जिसने आज सभी अधिकारियो निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्त्ति खुले आसमान के नीचे नही सोना चाहिए शहर मे जितने भी स्थाई या अस्थाई रैन बसेरे है सभी मे गर्म कपडे बिस्तर और सभी ज़रूरी वस्तुओ को दुरूस्त करे ताकि आवास हीन निराश्रित लोग अपनी राते कीसी छत के नीचे गुजार सके इतना ही नही सभी चौक चौराहो पर रात भर अलाव जलाने के भी निर्देश दिये गये थे जिसका असर आज ही “अलाव” जलने के रूप दिखाई दे गया सर्द रात मे अलाव जलने से जहा निराश्रित लोगो को सकून मिलेगा वही रात्री ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मी भी इसका फायदा उठा सकेंग ।

 

Share