August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

फिर खून देने रक्तदानी शाहनवाज पहुंच गया मेक्स हास्पिटल,रक्तदान मे 6 दर्जन का आंकड़ा कर चुका है पार, सही मायने मे रोशन कर रहा है मित्र पुलिस का नाम।

एसएसपी ऑफिस देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज को अगर गलती से भी कीसी मरीज को खून की जरूरत की भनक लग जाये तो शाहनवाज सचमुच मे खून देने मौके पर पहुंच जाता है आपको बता दे कि शाहनवाज ने आज 73वी बार खून देकर एक मरीज की जान बचाने का नेक काम किया है आज दिनांक 03-11-2023 को टेलीफोन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही *पी आर ओ शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून* में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की सहायता की गई। आरक्षी शाहनवाज इससे पहले भी अब तक 72 बार रक्तदान कर चुके हैं।

You may have missed

Share