एसएसपी ऑफिस देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज को अगर गलती से भी कीसी मरीज को खून की जरूरत की भनक लग जाये तो शाहनवाज सचमुच मे खून देने मौके पर पहुंच जाता है आपको बता दे कि शाहनवाज ने आज 73वी बार खून देकर एक मरीज की जान बचाने का नेक काम किया है आज दिनांक 03-11-2023 को टेलीफोन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही *पी आर ओ शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून* में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की सहायता की गई। आरक्षी शाहनवाज इससे पहले भी अब तक 72 बार रक्तदान कर चुके हैं।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,