
थाना सेलाकुई पर *स्थानीय निवासी वादिनी द्वारा* ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी गई कि संतो विश्वास नाम के लडके ने वादिनी /पीड़िता की नहाते समय न्यूड वीडियो बना कर वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की धमकी देकर वादिनी पर दबाव बनाकर जोर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने व शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाकर वादिनी को ब्लैकमेल कर वीडियो को डिलीट करने के लिये पीडिता से 70,000/- रुपये लेने और अभियुक्त की जरूरतो को पूर्ण न करने पर वादनी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर थाना सेलाकुई पर अभियुक्त संतो विश्वास के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया,
वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* महोदय द्वारा दिए गए *आदेश -निर्देशों* के क्रम में *थानाध्यक्ष सेलाकुई* द्वारा टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को *प्राप्त आदेश – निर्देशों* से अवगत कराया गया !
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा *अभियोग मे वांछित अभियुक्त संतो विश्वास को *राजारोड से गिरफ्तार* किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
*नाम पता अभियुक्त*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””” *1- संतो विश्वास पुत्र नारायण विस्वास निवासी कालोनी सुभाष पुल्ली बटाला थाना व जिला हावडा पश्चिम बंगाल हाल- डी ब्लॉक गेट नंबर 5 स्वरूप विहार एक्सटेंशन कादिरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन