दिनांक: 24/25-04-24 की रात्रि पल्टन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक: 27-04-24 को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान सिद्धर्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल, सन्तोख नागपाल अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल, सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल, कालू भगत, हरविन्दर सिंह, अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी/व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद