July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बीजेपी महानगर एनजीओ प्रकोष्ठ ने महा सम्पर्क अभियान के तहत सामाजिक संस्थाएं महासम्मेलन किया आयोजित।


भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून एन.जी.ओ.प्रकोष्ठ द्वारा सर्वे चौक स्थित IDRT ऑडिटोरियम में एन जी ओ महासंपर्क अभियान के तहत ,सामाजिक संस्थाएं महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में*मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी चुनाव प्रभारी विनय रोहिल्ला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी राज्य मंत्री विनोद उनियाल उत्तरकाशी टिहरी लोक सभा कार्यक्रम संयोजक रामसुंदर नौटियाल की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
मुख्य वक्ता श्री आदित्य कोठारी ने सभी ngo एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों से कहा कि आप सभी लोग समाज के निचले स्तर पर कार्य करते हैं आपका कार्य समाज हित का होता है और बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं जिसके पास कोई भी नहीं पहुंच पाता उस तक आप सभी लोग जो कि ngo के माध्यम से उसकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि चुनाव की तिथि बहुत नजदीक आ चुकी है बाकी जो समय बचा है वह आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में छोटी-छोटी बैठकओ के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के लोगों ने अपने विचार रखे और सुझाव प्रस्तुत किये
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उत्तरकाशी के की वोटर संदीप राणा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सहसंयोजक मधु जैन सुशील बहुगुणा प्रदेश सहसंयोजक नमो ऐप सचिन जैन देहरादून ग्रामीण के संयोजक विनय सैनी टिहरी संयोजक अरविंद उनियाल महानगर संयोजक रमा गोयल महानगर सहसंयोजक प्रशांत सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर दिव्यांग सचिन बढेरा रितु मित्रा अशोक वर्मा नरेश जैन वीरेश जैन हिंदुस्तानी मीनू पूजा नौटियाल मोंटी कोहली रेखा निगम एसपी सिंह टी एन जोहर राजकुमार तिवारी महेश गुप्ता. उमा नरेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

You may have missed

Share