January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला पुलिस के हत्थे चढा बाईक चोर,रेलवे स्टेशन के बाहर से उडाई थी बाईक

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला पर दिनांक 22.11.2022 को वादी श्री हरनाम सिहं उर्फ भाग सिहं पुत्र स्व0 श्री प्रभु लाल R/0 खत्ता रोड, घिस्सरपडी थाना–डोईवाला जिला–देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 21.11.2022 समय 22.00 बजे वादी की ऐम्बिशियन मोटर साईकिल संख्या– UA07H8101 काले रंग से रेलवे स्टेशन के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी किये जाने के सम्बन्ध के दाखिल किया गया। उक्त प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 379/2022 धारा-379 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये वाहन की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 22.11.2022 को सौंग नदी पुल से अभियुक्त अब्दुल अलीम उपरोक्त को चोरी गयी मो0सा0 *सं0-UA07H8101* बरामद होने नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0गण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।
अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 अग्रिम कार्यावही हेतू पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण*
————————————
अभियुक्त अब्दुल अलीम पुत्र श्री सलीम अहमद निवासी-ग्राम तेलीवाला मारखमग्रान्ट थाना-डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष

*बरामदगी विवरण*
——————————
ऐम्बिशियन मोटर साईकिल संख्या– UA07H8101 काले रंग

*पुलिस टीम*
———————
01-म0उ0नि0 प्रीति सैनी
02-कानि0 विपिन
03-म0का0 शबाना
कोतवाली-डोईवाला,देहरादून

You may have missed

Share