
=============================
* पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून * द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट व रस ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध कर्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर* के निर्देशन तथा *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता में अभियान चलाकर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालाको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मालदेवता में चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर सभी बड़े छोटे वाहनों की चैकिंग की गई, चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर एज गति से रस ड्राइविंग करने वाले 04 डम्फर, 01 कार, 01पिकप व 01स्कूटी को सीज़ किया गया तथा 03 मोटरसाइकिल चालको द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर रस ड्राइविंग करने व स्टंट करने पर 03 वाहनों को सीज़ किया गया। सभी चालको के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर निलंबित हेतु भेजा गया। इसके अतिरिक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 15 अन्य वाहनों का चालान कर ₹8000 का जुर्माना वसूला गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यवाही लगातार जारी है ।

एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज़ वाहनों का विवरण—-
*1* वाहन संख्या -यूके 07 cd 0070 डंपर
*2* वाहन संख्या – uk 07cc 1537 डंपर
*3* वाहन संख्या UA 07Q 1308 डंपर
*4* वाहन संख्या uk 07 CA 2949 डंपर
*5* वाहन संख्या uk 07 DR 1911 बुलेट मोटरसाइकिल
*6* वाहन संख्या uk 07 AD 4946 मोटरसाइकिल
*7* वाहन संख्या uk 07 DB 1337 स्कूटी
*8* वाहन संख्या uk 07 BE 7872 मोटरसाइकिल
*9* वाहन संख्या uk 07CB 0149 बोलेरो पिकअप
*10* वाहन संख्या यूके 07BY 0153 कार

*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह
कॉन्स्टेबल प्रेम पवार
कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल
कॉन्स्टेबल दिनेश

More Stories
क्रिसमस-डे के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद उतरे ज़मीन पर,राजधानी मे घूम घूमकर लिया सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा,थाना क्षेत्रों में चेकिंग और ड्यूटी पाइंटों का किया आकस्मिक निरीक्षण, यातायात सुचारु चलाने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों की कि हौसला अफजाई !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार !
सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग !