August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आपरेशन प्रहार के तहत दून पुलिस की बडी कार्यवाही, जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त एवं धोखाधड़ी से संबंधित 25,000/रु के ईनामी/वांछित अभियुक्त को थाना बसन्त विहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।


जनपद में वर्तमान में प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत वांछित/ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देश के पालन में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाजा के वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी उपनिरीक्षक गणों को सूचित करते हुए एवं थाने पर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
उक्त क्रम में श्रीमती उषा शर्मा पत्नी श्री जगत प्रकाश शर्मा निवासी 254 विजय पार्क एक्सटेंशन वसंत विहार देहरादून द्वारा थाने पर दिनांक 13-01-23 को प्रार्थना पत्र दिया कि (1) अब्दुल सत्तार (2) रईस (3) ज्ञान सिंह द्वारा अन्य अभियुक्त गणों के साथ मिलकर वादिनी को बैंक का लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर एवं अपने अन्य सहयोगी अभ्युक्तों के साथ मिलकर फर्जी कागज बनवाकर धोखाधड़ी से संपत्ति किसी और को बेच देने के सम्बन्ध में दी गई। जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 418/420 /467 /468 /471/ 120 (बी) आईपीसी बनाम (1) अब्दुल सत्तार (2) रईस (3) ज्ञान सिंह आदि अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में मुकदमे की प्रमुख ईनामी वांछित अभियुक्त अब्दुल सत्तार को दिनांक 27-01-23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उक्त मुकदमे में अन्य अभियुक्त ज्ञान सिंह के मस्कन पर काफी दबिश दी गई, जो फरार चल रहा है तथा अपनी गिरफ्तारी से बच रहा है अभि. के लगातार फरार चलने एवं गिरफ्तारी से बचने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा 25,000/रु0 का ईनाम* घोषित किया गया ।
अभियुक्त ज्ञान सिंह की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी एवं दिनांक 03-09-23 को जब अभियुक्त ज्ञान सिंह के घर पर दबिश दी तो अभियुक्त ज्ञान सिंह घर पर मौजूद मिला। जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर अंतर्गत धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 120 (बी) आईपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त*: ज्ञान सिंह पुत्र नाथ राम निवासी ग्राम नोधी माजरा पोस्ट धमाना रूपनगर आनंदपुर साहिब पंजाब उम्र 62 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*:-
{1} मुकदमा अपराध संख्या 14/23 धारा 420/ 467/ 468/ 471 /120 (बी) आईपीसी
*पुलिस टीम*:
(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून
(2) उ0नि0 रजनीश सैनी
(4) हे0कां0 जितेंद्र
(5) का. डम्बर
(6) का. किरन (एसओजी)

You may have missed

Share