
चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
थाना डोईवाला पर गठित टीमो को सूचना मिली कि सोनी नाम की एक महिला अपने पति के साथ पिछले कुछ समय से अवैध नशीले पदार्थ लाकर स्थानीय युवको को बेच रही है। उक्त महिला पूर्व मे अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए कोतवाली डोईवाला तथा थाना सुभाषनगर बरेली उ0प्र0 मे गिरफ्तार हो चुकी है तथा कई बार पुलिस द्वारा जेल भेजी जा चुकी है। उक्त महिला जेल से आने के बाद अपने दूसरे पति अनूप कुमार के साथ मौका देखकर जगह बदल- बदल कर स्मैक बेचती है। उक्त महिला द्वारा अपने घर के बाहर लोहे का मजबूत गेट तथा अन्दर लोहे के चैनल लगाकर अन्दर से ताला बन्द कर दिया जाता है, यह महिला केवल अपने घर के गेट के किनारे की छोटी सी जगह से हाथ बाहर निकालकर पैसे लेकर माल देती है। इस जानकारी पर गठित टीम द्वारा स्थानीय/निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्च स्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर दिनांक 05/04/023 को ग्राम कुडकावाला शिव मन्दिर के पास संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के दौरान उक्त अभियुक्ता सोनी को 33.10 ग्राम अवैध स्मैक तथा उसके पति अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ आशु से 22.50 ग्राम अवैध स्मैक एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या यू0के0-14-जी-7481 पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0स0: 108/23 धारा: 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ का विवरण:– बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर अभियुक्ता सोनी द्वारा बताया कि मेरे पति प्रदीप कुमार की मुत्यु वर्ष 2016 मे होने के पश्चात मैने अनूप कुमार उर्फ आशु से शादी कर ली है तथा मेरे पहली शादी से 04 व दूसरी शादी से 01 बच्चा है जो अभी 02 माह का है। पति की मुत्यु के बाद मै अपने पति अनूप कुमार उर्फ आशु के साथ मिलकर अवैध पदार्थ की तस्करी का कार्य कर रही हूँ । मुझे यह कार्य मेरे पडोस मे रहने वाली महिला व उसके भाई ने सिखाया था । उस समय मै इन लोगो से 500 रू0 प्रति ग्राम स्मैक खरीदकर फुटकर मे 2000 रू0 प्रति ग्राम बेच रही थी । जिससे मुझे आर्थिक रूप से काफी फायदा होने लगा तथा मैने अपना पक्का मकान भी बना लिया। पुलिस से बचने के लिए मैने घर के बाहर मजबूत गेट भी लगा दिया और घर के अन्दर भी चैनल गेट लगा रखा है। मै अपने घर का गेट हमेशा बन्द रखती हूँ जिससे कभी पुलिस आये भी तो घर मे घुस नही पाये। मैने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये है जिससे मै अन्दर से कैमरे देखकर बाहर आने वाले लोगो को तस्दीक करने पर ही बाहर आकर माल देती हूँ। मै स्मैक की तस्करी मे थाना डोईवाला से 05 बार तथा वर्ष 2020 मे थाना सुभाषनगर जिला बरेली उ0प्र0 से 01 बार जेल जा चुकी हूँ। बरेली मे पहले माल बहुत आसानी से मिल जाता था, परन्तु जब से मै और मेरा पति अनूप बरेली मे पकडे गये है तब से वहां से माल खरीदने पर खतरा बना रहता है, इस कारण अब हम लोग रूडकी के पास ग्राम बढेडी के रहने वाले एक युवक से माल लेकर आते है तथा कभी वह युवक व कभी उसका भाई हमे माल देता है । जो हमे कभी खेत या सुनसान जगह मे बुलाकर माल देता है। उक्त युवक बहुत शातिर किस्म का व्यक्ति है जो शायद अभी तक पकडा नही गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त भी अभि0गणो से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर थाना स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
01-सोनी पत्नी स्व.श्री प्रदीप कुमार निवासी- ग्राम-कुड्कावाला थाना डोईवाला, देहरादून
02-अनूप कुमार पुत्र स्व0 श्री गोविन्द निवासी- राजीवनगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला हालः- ग्राम-कुड्कावाला थाना डोईवाला, देहरादून
*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सोनी:-*
01-मु.अ.स.-108/23 धारा: 8/21/60 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
02-मु.अ.स.-175/22 धारा: 8/21/60 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
03-मु.अ.स.-136/19 धारा: 8/21 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
04-मु.अ.स.-81/18 धारा: 8/21 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
05-मु.अ.स.-219/17 धारा: 8/21 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
06-मु.अ.स.-22/16 धारा: 8/21 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
07-चालानी रिपोर्ट सं0ः 47/18 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना डोईवाला,देहरादून
08-मु.अ.स.-403/20 धारा:8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना सुभाषनगर, बरेली उ0प्र0
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ आशु:-*
01-मु.अ.स.: 108/23 धारा -8/21/60 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना डोईवाला,देहरादून
02-मु.अ.स.: 176/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला, देहरादून
*बरामदगी:-*
01- अभियुक्ता सोनी से 33.10 ग्राम अवैध स्मैक
02- अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ आशु से 22.50 ग्राम अवैध स्मैक
03- मादक पदार्थ की तस्करी मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या: यू0के0-14-जी-7481
04- मादक पदार्थ की बिक्री से बरामद नगदी- 10500/- रू0
*(पकडी गयी अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग: 5,50,000/- साढे पांच लाख रू0)*
*नोट :- पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 /- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।*
*पुलिस टीम:-*
01- प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, कोतवाली डोईवाला
02- व0उ0नि0 राकेश शाह
03- उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
04- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
05- हे0का0 मुकेश रावत
06- कानि0 हंसराज
07- कानि0 अनुज राठी
08- कानि0 विपिन कुमार
09- म0का0 चीनू राठी

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन