अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
मुज़फ्फरनगर की थाना भोपा पुलिस ने अवैध शस्त्रों का क्रय-विक्रय करने वाले 14 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार है पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 05 अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 पिस्टल 09 मिमि, 01 रिवाल्वर, 05 तमंचे, 01 मस्कट, 01 बन्दूक 12 बोर, 30 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 महेन्द्रा थार, 03 मोटरसाईकिल तथा 46,000/- रुपये नगद बरामद हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 03/04.08.2025 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस टीम भोपा गंग नहर पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम गादला से बसेडा जाने वाले रास्ते पर ग्राम नन्हेडी रजवाहे की पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति थार गाडी व मोटर साईकिल लेकर खडे है जिनके पास अवैध अस्लाह व भारी मात्रा में कारतूस है। अगर जल्दी की जाए तो पकडे जा सकते है। सूचना पर थाना भोपा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर कुछ संदिग्ध लोग थे, पुलिस टीम द्वारा उन्हे ललकारा गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा स्वंय को बचाते हुए बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तथा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 पिस्टल 09 मिमि, 01 रिवाल्वर, 05 तमंचे, 01 मस्कट, 01 बन्दूक 12 बोर, 30 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 महेन्द्रा थार, 03 मोटरसाईकिल तथा 46,000/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* फिरोज अंसारी उर्फ बन्टी पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 26 वर्ष।
*2.* आशु उर्फ विक्रान्त पुत्र प्रदीप कुमार निवासी रहमतपुर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 29 वर्ष।
*3.* अमरीश कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी नई बस्ती कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 32 वर्ष।
*4.* हार्दिक कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी नेहरू चौक, भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 22 वर्ष।
*5.* केशव पुत्र सचिन कुमार निवासी भूमिया मन्दिर के सामने वाली गली, कस्बा व थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 22 वर्ष।
*6.* अक्षय कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सुभाष चौक, भोकरहेडी, थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 32 वर्ष।
*7.* अमन पुत्र सलेकचन्द निवासी ग्राम बहुपुरा थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 26 वर्ष।
*8.* मोहित कुमार पुत्र बाबर सिंह उर्फ बबलू निवासी मोहल्ला शक्तिनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 28 वर्ष।
*9.* रईसुद्दीन उर्फ भूरा पुत्र मौहम्मद नफीस निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 49 वर्ष।
*10.* गुरूमन सिंह पुत्र स्व0 अमरजीत सिंह निवासी जौली पुलिस चौकी के पीछे डेरा, थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 30 वर्ष।
*11.* सलमान पुत्र सईद निवासी जौली, थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 32 वर्ष।
*12.* संजीव कुमार पुत्र आत्माराम निवासी मुनीम कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 52 वर्ष।
*13.* हर्ष कश्यप पुत्र जगपाल कश्यप निवासी रामनगर थाना गंगनहर, रूडकी हरिद्वार, हाल पता- आजाद नगर, संतोषी माता मन्दिर के सामने वाली गली पनियाला रोड, रूडकी थाना गंगनहर, हरिद्वार, उम्र करीब 22 वर्ष।
*14.* मोनू उर्फ हिमान्शु पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छछरौली, मोरना थाना भोपा, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 35 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 05 अवैध पिस्टल .32 बोर
➡️ 01 पिस्टल 09 मिमि
➡️ 01 रिवाल्वर
➡️ 05 तमंचे 315 बोर
➡️ 01 मस्कट 12 बोर
➡️ 01 बन्दूक 12 बोर
➡️ 30 जिन्दा कारतूस .32 बोर
➡️ 02 खोखा कारतूस .32 बोर
➡️ 01 महेन्द्रा थार (बिना नंबर)
➡️ 03 मोटरसाईकिल
➡️ 46,000/- रुपये नगद
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.*मु0अ0सं0- 253/25 धारा 109(1), 61(2), 318(4), 317(5) बीएनएस व 3/5/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-*
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण फिरोज अंसारी, आशु व गुरूमन सिंह द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें अन्य साथी भी हैं, तथा फिरोज अंसारी हमारे गिरोह का लीडर है। हमलोग अवैध शस्त्रो की खरीद फरौख्त का कार्य करते हैं। हमारे द्वारा मुंगेर, (बिहार) तथा अन्य स्थानों से अवैध शस्त्र लाये जाते हैं तथा उन्हे जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के अन्य जनपदों व प्रदेशों में सप्लाई कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हम ग्राहकों से एडवांस में पैसा लेते हैं तथा उसके बाद उन्हे मांग के आधार पर अवैध शस्त्र उपलब्ध कराते हैं।
आज हमलोगों ने गिरफ्तार अभियुक्तगण अमरीश, केशव, हार्दिक , अक्षय, अमन, मोहित, मोनू उर्फ हिमांशु, सलमान, रईसुद्दीन उर्फ भूरा व संजीव कुमार को अवैध शस्त्र देने के लिया बुलाया तथा इन्हे अवैध शस्त्रों की सप्लाई कर रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। हमारे पास से बरामद अवैध शस्त्र हमलोग बिहार व अन्य प्रदेशों से खरीद कर लाये थे। हमारे पास से बरामद थार गाडी व मोटरसाईकिलों का प्रयोग हमलोग अवैध शस्त्रों की सप्लाई में करते हैं।
अभियुक्तगण द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करना तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया।
थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तगण द्वारा कहां से अवैध शस्त्र खरीदकर लाये जाते हैं तथा कहां-कहां पर अवैध शस्त्रों की सप्लाई की गयी है इसकी भी जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज अंसारी उर्फ बंटी उपरोक्त काआपराधिक इतिहास -*
*1.* मु0अ0स0-303/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को० नगर मुजफ्फरनगर
*2.* मु0अ0स0-341/2019 धारा 307/504 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*3.* मु0अ0स0-403/21 धारा 414 भादवि थाना थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*4.* मु0अ0स0-343/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*5.* मु0अ0स0-253/25 धारा 109 (1) /61(2)/318(4)/317 (5) बीएनएस 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना भोपा मुजफ्फरनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त आशु उर्फ विक्रान्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0-557/17 धारा 307/323/452/504/506 भादवि थाना भोपा मुजफ्फरनगर
*2.* मु0अ0सं0200/20धारा 324/323/506 भादवि थाना भोपा मुजफ्फरनगर
*3.* मु0अ0सं0-657/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भोपा मुजफ्फरनगर
*4.* मु0अ0सं0-253/25 धारा 109 (1) /61(2)/318(4)/317(5) बीएनएस 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना भोपा मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त गुरूमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0-341/19 धारा 307/504 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*2.* मु0अ0स0-1665/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*3.* मु0अ0स0-253/25 धारा 109 (1) /61 (2)/318(4)/317 (5) बीएनएस 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना भोपा मुजफ्फरनगर
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 सुमित चौधरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 गोपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 इतरत अली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि साजिद अली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*6.* उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*7.* उ0नि0 सतपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*8.* उ0नि0 विजय कुमार शर्मा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*9.* उ0नि0 ललित राजपूत थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*10.* उ0नि0 राजदीप सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*11.* है0का0 121 रोहताश कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1071 अलीम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*13.* का0 631 प्रवीन कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*14.* का0 2410 नरेश कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*15.* का0 1711 अमित कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*नोट– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना भोपा पुलिस टीम को 25,000/- रुपये के पुरस्कार से, साथ ही उक्त सराहनीय कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले उ0नि0 श्री सुमित चौधरी, उ0नि0 श्री गोपाल सिंह, है0का0 रोहताश कुमार, का0 अलीम तथा का0 प्रवीन कुमार को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है
More Stories
थाना प्रेमनगर ने टोंस नदी के मध्य बने टापू में फंसे थे 3 लोगो की बचाई जान , पुलिस टीम ने NDRF तथा SDRF के साथ मिलकर चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, मानव चैन बनाकर तीनो को तेज़ बहाव से निकला बाहर, एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे आपरेशन को मॉनिटर !
प्राइवेट अस्पताल बना मौत का अड्डा: एक ही दिन में दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान हुईं मौत, बहादराबाद क्षेत्र में फैले नर्सिंग होमों की खुली पोल ।
हाइटेक नक़ल माफियाओ पर पड़ी एसएसपी नैनीताल पुलिस की धोबी पँछाड़,एसएससी की परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,हल्द्वानी पुलिस और एसओंजी टीम ने नक़ल कराने वाले गिरोह के 9 मोहरो को किया गिरफ्तार !