*भारतीय जैन मिलन द्वारा घोषित भगवान महावीर स्वामी 2550 वा निर्वाण वर्ष* के अन्तर्गत जैन मिलन देहरादून द्वारा वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष में जैन बच्चों में धर्मप्रभावना की वृद्धि एवं भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से *भगवान महावीर स्वामी जीवन अभिव्यक्ति प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वर्ग क और वर्ग ख के कुल 24 बच्चों ने 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये
सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और भगवान महावीर के बारे में अपने भाव रखें कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जैन स्वागत अध्यक्ष अरुण जैन रहे इस अवसर पर मंत्री मनोज जैन, अशोक जैन कोषाध्यक्ष राकेश जैन संयोजक पंकज जैन रहे इस अवसर पर बच्चों ने भगवान महावीर के पंच महाव्रत सत्य अहिंसा असते ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह में अपने विचार रखें
जैन मिलन देहरादून द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम
*क*
प्रथम हार्दिकी जैन
द्वितीय आराध्या जैन
तृतीय आगम जैन
*ख वर्ग*
प्रथम सौम्या जैन
द्वितीय युग जैन
तृतीय रिया अग्रवाल
भगवान महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो की सार्थकता एवं कार्यक्रम के बीच में समय-समय पर भगवान महावीर के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें सभागार में सभी उपस्थित महानुभावों ने भाग लिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन क्षेत्रीय मंत्री वीर डा. संजय जैन कार्यक्रम के राष्ट्रीय चेयरमैन वीर सुरेश चंद जैन दिगंबर जैन समाज देहरादून के अध्यक्ष श्री विनोद जैन महामंत्री श्री राजेश कुमार जैन सहित सुनील कुमार जैन महेंद्र कुमार जैन मुनेंद्र स्वरूप जैन, वीर गोपाल सिंघल, वीर अशोक जैन, वीर सुखमाल चंद जैन आदि अन्य अनेकों महानुभाव उपस्थित थे।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !