August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस के हाथ लगा एक और वाहन चोरो का गैंग, गिरोह के दो अभियुक्तो के कब्जे से बरामद किये चोरी के वाहन ।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार की थाना भगवानपुर पुलिस कोहरे के सर्द मौसम मे भी अपराधियो पर कहर बनकर है टूट रही है जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चोर गैंग का भांडाफोड़ करने मे सफलता हासिल की है S.P. ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी है कि पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 12 दोपहिया बरामद हुए है पकडे गये आरोपीयो ने चोरी किये वाहनो को सुनसान जगह पर छुपाकर रखा हुआ था ये लोग चोरी किये गये वाहनो को राह चलते लोगो को औने-पौने दाम में बेचने की फिराक मे थे गौरतलब है कि पुलिस E-F.I.R. के माध्यम से दर्ज मोटरसाईकिल चोरी मामलों की पड़ताल में जुटी हुई थी और ये गैंग पुलिस के हत्थे चढ गया ।

गठित टीमों द्वारा चोरी वाहन रिकवरी में अच्छा प्रयास किया जा रहा है। टीमें विभिन्न दिशाओं में काम कर रही हैं, जल्द हम कुछ और बड़े खुलासे करेंगे- S.P. ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह*

प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना भगवानपुर मे विभिन्न तिथियों में E-F.I.R. के माध्यम से शिकायतकर्ता पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा स्वंय की मोटर साईकिलो के अलग-अलग स्थानो से चोरी होने के संबंध में क्रमशः मु0अ0स0 890/23 , 16/24 , 17/24 ,19/24 दर्ज करायी गयी थी।

घटनास्थलों को चिन्हित कर बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन घटनाओं से सम्बन्धित गिरोहों को जेल की राह दिखाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर लगातार नजर आ रहा है। विगत दिनों हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी किए गए कई वाहनों को बरामद करते हुए विभिन्न अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए थाना भगवानपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार एक्टिव रहकर घटनास्थलो का विश्लेषण करते हुए दिनांक 10.01.2024 को चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक भगवानपुर के पास से 02 संदिग्ध अंकुर त्यागी व अनित उर्फ़ अनिकेत को दो चोरी की मोटर साईकिलों सहित पकडा।

सघन पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ0प्र0 की ओर ले जा रहे थे। अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस टीम ने ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ मे छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साईकिल भी बरामद की। दोनों अभियुक्त साथ मिलकर अलग –अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करते थे और उन्हे सुनसान जगह छिपाकर सौदा होने पर राह चलते लोगो को औने –पौने दामों में बेच देते थे।

अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । शेष बरामदा मो0सा0 के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानो को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा है।

*विवरण अभियुक्त-*
1. अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी नि0 ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर हाल नि0 चाँद कालौनी थाना भगवानपुर
2. अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह नि0 ग्राम डेहरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल चाँद कालौनी थाना भगवानपुर

*बरामद मोटर साइकिलो का विवरण*
1- थाना भगवानपुर क्षेत्र से चोरी मो0सा0- 05
2- मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्रो- 01
3- मोटर साईकिल CT100- 01
4- मोटर साईकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर- 03
5- मोटर साईकिल प्लेटिना- 01
6. मोटर साईकिल XCD- 01
(कुल 12 मोटर साईकिल)

*पुलिस टीम-*
1-SHO भगवानपुर रमेश तनवार
2-SSI विकास रावत
3-SIसंजय पुनीया
4-Ad.SI चन्द्रमोहन सिंह
5-HC गीतम सिंह
6-HCसुन्दर सिंह
7-C राजेन्द्र सिंह
8-C सर्वेजीत सिंह
9-C उवेदुल्ला

You may have missed

Share