
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की थाना भगवानपुर पुलिस ने फ़ायरिंग प्रकरण में लगातार फ़रार चल रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 06.10.2024 को वादी हुकम सिंह पुत्र मंगन सिंह निवासी ग्राम रुहालकी थाना भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गई थी कि प्रतिवादी दीपक सैनी निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर ने अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वादी के घर पर फायरिंग की, जिससे वादी के दोनों पैरों में गोली लग गई तथा वादी एवं उसके परिजनों को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस संबंध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 771/24, धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 125, 352, 351(3) बीएनएस बनाम दीपक सैनी आदि पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त दीपक सैनी व उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि अभियुक्त वीशु चौहान लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गैरजमानती वारंट भी जारी किए गए थे।
दिनांक 20.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीशु चौहान को पुहाना चौक के पास से हिरासत में लिया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1. वीशु चौहान उर्फ कल्ली पुत्र सतीश चौहान निवासी ग्राम पंजनहेड़ी मिसरपुर, कनखल, जनपद हरिद्वार (उम्र- 23 वर्ष)
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक मुकेश नौटियाल
2. कांस्टेबल 354 उबैद उल्ला

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित