September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गौंकशी करने जा रहे तस्करो को पकडने मे नाकाम रही भगवानपुर पुलिस,पुलिस की लापरवाही के चलते फरार हुए दो गौवंश हत्यारे,पुलिस पिकअप और दो जिन्दा गौवंश को पकडकर कर थपथपा रही अपनी पीठ।

 

*थाना भगवानपुर को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली की
कुछ लोग ग्राम मोहितपुर जाने वाले मार्ग की तरफ से एक पिकअप वाहन जिनमें गाय बांधी हुई है, काटने के लिये ग्राम सिकरोड़ा ले जा रहे है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचे व उक्त वाहन का पीछा किया पुलिस टीम ने दो जिंन्दा गौवंश पिकअप सहित बरामद कर लिए लेकिन बडा सवाल ये खडा होता है कि पुलिस के अनुसार जब पुलिस पिकअप का पीछा लगातार कर रही थी तो गौवंश तस्कर गाडी छोड़कर कैसे फरार हो गये विश्वस्त सुत्रो की माने तो इस खेल मे कुछ गडबडझाला जरूर है फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन से दो जीवित गोवंश तथा गोकशी के उपकरण बरामद किये है दोनो बरामद जिंदा गोवंशीय पशुओ को गौशाला झिवंरहेड़ी भेजा गया|

*फरार अभियुक्त*

1- दो अज्ञात

*बरामदगी*
1- 02 गोवंशीय पशु
2 -02 छुरिया
3- एक कुल्हाडी
4- एक पिकअप वाहन UP11 CT 0710

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
2- है0का0 फिरासत हुसैन
3 का0 324 संजीव यादव
4-हो0गा0 महिपाल

You may have missed

Share