*थाना भगवानपुर को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली की
कुछ लोग ग्राम मोहितपुर जाने वाले मार्ग की तरफ से एक पिकअप वाहन जिनमें गाय बांधी हुई है, काटने के लिये ग्राम सिकरोड़ा ले जा रहे है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचे व उक्त वाहन का पीछा किया पुलिस टीम ने दो जिंन्दा गौवंश पिकअप सहित बरामद कर लिए लेकिन बडा सवाल ये खडा होता है कि पुलिस के अनुसार जब पुलिस पिकअप का पीछा लगातार कर रही थी तो गौवंश तस्कर गाडी छोड़कर कैसे फरार हो गये विश्वस्त सुत्रो की माने तो इस खेल मे कुछ गडबडझाला जरूर है फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन से दो जीवित गोवंश तथा गोकशी के उपकरण बरामद किये है दोनो बरामद जिंदा गोवंशीय पशुओ को गौशाला झिवंरहेड़ी भेजा गया|
*फरार अभियुक्त*
1- दो अज्ञात
*बरामदगी*
1- 02 गोवंशीय पशु
2 -02 छुरिया
3- एक कुल्हाडी
4- एक पिकअप वाहन UP11 CT 0710
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
2- है0का0 फिरासत हुसैन
3 का0 324 संजीव यादव
4-हो0गा0 महिपाल

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार