देहरादून एसएसपी आफिस से प्राप्त सूचना के आधार पर आने वाले कुछ समय के लिए आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के कारण आईएसबीटी चौक से शिमला बाईपास तिराहे की ओर आने वाली सर्विस लाइन को अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है इस दौरान शिमला बाईपास/ देहरादून शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहन ट्रांसपोर्ट नगर चौक से यूटर्न ले कर आईएसबीटी फ्लाई ओवर/ जीएमएस रोड होते हुए शहर की ओर भेजे जायेगे।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,