हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध रूप चल रहे गैस रिफिलिंग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के क्रम में एस पी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, के मार्गदर्शन, सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में *उप निरीक्षक मनोज यादव* द्वारा छापेमारी के दौरान *जमशेद* पुत्र मजीद निवासी लाइन नंबर 7 बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 8 के पास अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग करते हुए मय उपकरण के पकड़ा गया।
मौके से 06 सिलेंडर रिफिलिंग की मोटर, वेट मशीन एवं अन्य उपकरण पकड़े गए।
एक अन्य कार्यवाही में उप निरीक्षक जगवीर सिंह द्वारा *आमिर उर्फ़ शाहरुख* पुत्र मो0 रशीद निवासी लाइन नंबर 6 थाना बनभूलपुरा के घर से टेम्पो नंबर UK04 TA 9164 में अवैध रूप से गैस कि रिफिलिंग करते हुए मय सिलेंडर एवं इलेक्ट्रिक कांटा और रिफिलिंग मोटर के पकड़ा गया।
मौके पर पूर्ति विभाग के अधिकारीयों को बुलाकर कार्यवाही की गई।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक