August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बजरंग दल ने किया वृक्षा रोपण , पहाडो के कटान को रोकने का भागीरथी प्रयास

इस बार मॉनसून ने पहाडो मे तांडव मचाया जिसके चलते पहाडो मे बारिश के पानी ने जगह जगह पेडो और सडको सहित पहाडियो का कटान किया इसी त्रासदी के बाद माधव नगर प्रखंड बजरंग दल के नेतृत्व में दल के सदस्य ने स्थानीय युवाओ को साथ लेकर सहस्त्रधारा घाटी वृक्षा रोपण किया जिसमे स्थानीय युवाऔ सहित सिटीजन फ़ॉर ग्रीन दून ने भी सहयोग दिया

बजरंग दल माधव प्रखंड के कार्यकर्ताओ ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने छेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने छेत्र को ग्रीन और क्लीन बनाना है।बजरंग दल के माधव नगर प्रखंड के इस प्रयस की क्षेत्र मे हर तरफ सराहना की जा रही है

You may have missed

Share