इस बार मॉनसून ने पहाडो मे तांडव मचाया जिसके चलते पहाडो मे बारिश के पानी ने जगह जगह पेडो और सडको सहित पहाडियो का कटान किया इसी त्रासदी के बाद माधव नगर प्रखंड बजरंग दल के नेतृत्व में दल के सदस्य ने स्थानीय युवाओ को साथ लेकर सहस्त्रधारा घाटी वृक्षा रोपण किया जिसमे स्थानीय युवाऔ सहित सिटीजन फ़ॉर ग्रीन दून ने भी सहयोग दिया
बजरंग दल माधव प्रखंड के कार्यकर्ताओ ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने छेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने छेत्र को ग्रीन और क्लीन बनाना है।बजरंग दल के माधव नगर प्रखंड के इस प्रयस की क्षेत्र मे हर तरफ सराहना की जा रही है
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त