
इस बार मॉनसून ने पहाडो मे तांडव मचाया जिसके चलते पहाडो मे बारिश के पानी ने जगह जगह पेडो और सडको सहित पहाडियो का कटान किया इसी त्रासदी के बाद माधव नगर प्रखंड बजरंग दल के नेतृत्व में दल के सदस्य ने स्थानीय युवाओ को साथ लेकर सहस्त्रधारा घाटी वृक्षा रोपण किया जिसमे स्थानीय युवाऔ सहित सिटीजन फ़ॉर ग्रीन दून ने भी सहयोग दिया

बजरंग दल माधव प्रखंड के कार्यकर्ताओ ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने छेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने छेत्र को ग्रीन और क्लीन बनाना है।बजरंग दल के माधव नगर प्रखंड के इस प्रयस की क्षेत्र मे हर तरफ सराहना की जा रही है


More Stories
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !
देहरादून की बसंत विहार पुलिस ने घर मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी किया गया सामान किया बरामद,आरोपी अपने नशे की लात को पूरा करने के लिए देता था चोरी की घटना को अंजाम !
सासंद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी के नेतृत्व में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन, राज्य सभा सासंद एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना !