January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी के वनभूलपूरा मे उपद्रवीयो के विरोध मे उतरा बजरंग दल, ज़िलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन,राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उपद्रव करने वालो पर एनएसए लगाने की कि मांग।

हल्द्वानी के बनभूलपूरा में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर सभी आरोपियों पर एनएसए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध मदरसा हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। पुलिस थाने का आग लगा दी गई। वाहनों को फूंक दिया गया। पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद पुलिस के जवानों, कर्मचारियों व आमजन का मनोबल टूटा है। लोगों में अपने घरों एवं बच्चों के भविष्य को लेकर भय बना हुआ हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

You may have missed

Share