राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना बहादराबाद क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
दिनांक 04.07.2025 को दिनांक चौकी कस्बा बहादराबाद टीम के द्वारा एक व्यक्ति अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी गुलजार का मकान,मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद को 8.65 ग्राम स्मैक,एक इलेक्ट्रानिक तराजू व ₹700/- के साथ रिसर्च कालोनी के पास खण्डर से पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1-अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी गुलजार का मकान ,मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद।
*बरामदगी का विवरण*
1- 08.65 ग्राम स्मैक
2- एक इलेक्ट्रानिक तराजू व ₹700/-
*पुलिस टीम*
1 प्रदीप राठौर व.उ.नि.
2-अमित नौटियाल प्रभारी चौकी बाजार
3 -का.विरेन्द्र चौहान
4-का. मुकेश नेगी
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि के तहत 10 फर्जी ढोंगीयो को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार, व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर लोगों से पैसे व अन्य सामान की करी जा रही थी मांग
एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस हुड़दंगियों को सिखा रही मर्यादित आचरण का पाठ, धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ लगातार हो रही सख्त कार्यवाही ।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,