राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) बहादराबाद
पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है ।स्थानीय लोगो की शिकायत के बाउजूद भी पुलिस शराब माफियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है बहादराबाद थानां क्षेत्र के कस्बा बहादराबाद, अहमदपुर ग्रंट, शांतरशाह, भारापुर भोरी, गोविंदपुर, मंगरुमपुर, रतनपुर आदि गांव में दिन ढलते ही शराब माफिया सक्रिय हो जाते है परचून की दुकानो तक पर अवैध कच्ची शराब की थैलियो की बिक्री खुलेआम की जा रही है। शराब पीने वालों की सड़को पर भीड़ जमा हो जाती है। जिससे सडक पर आवागमन में परेशानी हो जाती है और जाम तक लग जाता है क्षेत्र वासियो का आरोप है कि इस अवैध कच्ची शराब बेचने वालो की शिकायत कई बार पुलिस को दी जा चुकी है लेकिन बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती। महिलाओ का कहना है कि उनके पति जो दिनभर मजदूरी करके जो पैसे मिलते है उसे शराब में उड़ा देते है यदि ऐसा करने से मना किया जाता है तो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी गांव में शराब बिक्री की सुचना पुलिस को दी जाती है तो पुलिस अनसुनी कर देती है। उन्होंने बताया कि सहदेव पुर व दिनारपुर गांव से भारी मात्रा में कच्ची शराब लाई जाती है। जो कि क्षेत्र के गाँवो में बेचीं जा रही है। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पांच दस लीटर शराब पकड़कर पुलिस अपना गुडविल बना लेती है लेकिन पुलिस शराब माफियो को पकड़ने में कतराती है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की ढुल्ल मूल्ल नीति को लेकर आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि यदि क्षेत्र में अवेध शराब बिक्री पर अंकुश नही लगाया गया तो स्थानीय लोगो को उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर किये श्रद्धा सुमन अर्पित !
पौड़ी की लैंसडाउन पुलिस ने *क्रिसमस और नववर्ष पर्व को लेकर होटल संचालकों के साथ की बैठक,गोष्ठी मे मौजूद होटल संचालको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश !
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !