
बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के कार्याधिकारी (सीईओ) श्री योगेन्द्र सिंह एवं केदारनाथ यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत ने संयुक्त रूप से केदारनाथ धाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बीकेटीसी सहित पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- केदारनाथ धाम आया हरेक श्रद्धालु हमारा अतिथि है, ऐसे में हमारे स्तर से इनके साथ अतिथि देवो भवः की भावना के साथ व्यवहार कर उन्हें सुगम व सुरक्षित यात्रा का अहसास दिलाये जाने के हिसाब से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
2- केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ की गयी किसी भी प्रकार की अभद्रता की शिकायत अक्षम्य होगी, इस हेतु यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, इस सम्बन्ध में तत्काल सम्बन्धित पुलिस चौकी के स्तर पर सूचना देकर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
3- आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम व सरल दर्शन व्यवस्था हेतु मन्दिर परिसर सहित सम्पूर्ण लाइन व्यवस्था को प्रभावी तरीके से संचालित कराया जाये।
4- पैदल मार्ग से धाम तक पहुंचा हुआ श्रद्धालु काफी थका हुआ रहता है, ऐसे में उनकी यथासम्भव मदद किये जाने के निर्देश दिये गये।
5- प्रचलित यात्रा काल में श्रद्धालुओं की हरेक प्रकार की मदद की जा रही है, मन्दिर दर्शन के समय वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये गये।
6- आगामी दिवसों में मानसूनी बारिश होने की सम्भावना के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिये गये।
साथ ही केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील भी की गयी है कि वे अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तत्काल 112 पर कॉल करें।


More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार