August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लोकसभा चुनाव को लेकर सहायक रिटर्निग आफिसर शैलेन्द्र नेगी ने ली बैठक, देहरादून स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर की चर्चा।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 30% मतदान वाले मतदान केंद्र 174 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखीबाग कमरा नंबर 3 के संबंध में रविंद्र कुमार स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन देहरादून से शैलेंद्र सिंह नेगी सहायक रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र धरमपुर, श्रीमती परविंदर कौर सुपरवाइजर , श्रीमती सुषमा बूथ लेवल ऑफिसर तथा अन्य क्षेत्रीय बूथ लेवल ऑफिसर के साथ मुलाकात की गई तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी रेलवे कर्मचारियों से मतदान के संबंध में चर्चा की गई ।

स्टेशन अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्यालय आदेश जारी करते हुए अनिवार्य मतदान सुनिश्चित करेंगे ।

इसके साथ ही कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक तथा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भी अनिवार्य मतदान के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित करेंगे ।

कर्मचारियों के माध्यम से उनके परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन विस्तार एवं फ्लाईओवर निर्माण से जो रेलवे कर्मचारी एवं परिवार अन्यत्र शिफ्ट किए गए हैं उनकी सूची तथा फोन नंबर भी उपलब्ध कराने के संबंध में सहमति प्रदान की गई है।

 

You may have missed

Share