August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि अभियान की चैकिंग के चलते मिली सफलता, अवैध चरस की तस्करी करने पर 03 अभियुक्तो को 650 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर 03 अभियुक्तो से कुल 650 ग्राम अवैध चरस के साथ किये गिरफ्तार*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम हेतु दिए निर्देश के चलते प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना/ चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना / चौकी क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 12/01/2023 को चौकी बाजार क्षेत्र के खेड़ा मंदिर के पास अजीतनगर से एक अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह उर्फ देबू निवासी- ग्राम – लावरी पो० ऑ०- गढसार तहसील चकराता जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष को कुल 500 ग्राम अवैध चरस व चरस बेचकर कमाये गये 5950/- रुपये व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया व जलालिया आम के बाग से 02 अभियुक्त क्रमश मोहम्मद मेहताह पुत्र तस्लीम निवासी कैथोडा थाना मिरापुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0, 02-मुबश्शीर अहमद पुत्र मुस्सबीर निवासी वार्ड न01 भट्टा रोड मुख्य बाजार विकासनगर थाना विकासननगर देहरादून को मो0सा0 सख्या UK16C 7866 मे 150 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसको आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्तगण

1- जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह उर्फ देबू निवासी- ग्राम – लावरी पो० ऑ०गढसार तहसील चकराता जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष
2- मोहम्मद मेहताह पुत्र तस्लीम निवासी कैथोडा थाना मिरापुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष ।

3–मुबश्शीर अहमद पुत्र मुस्सबीर निवासी वार्ड न0 1 भट्टा रोड मुख्य बाजार विकासनगर थाना विकासननगर देहरादून उम्र 44 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभि0गण
अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामद माल

01- कुल 650 ग्राम अवैध चरस
02- 5950 रुपये
03-मोबाइल फोन
04 मो0सा0 सख्या UK16C 7866

पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक मिथुन कुमार
2. उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई
3. हे0का0312 धर्मेन्द्र सिह
4. कानि01258 राजबीर
5. काo 377 मनवीर भंडारी
6. का० 614 अमित कुमार

You may have missed

Share