
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त अधिकारियों को *अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी करने वालों की पर धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है, साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 बलवंत कंबोज जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* व मुखानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान *02 व्यक्तियो को लाल डॉट रोड बगीचे से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार* किया गया
दोनों के विरूद्ध थाना मुखानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी-*
*1- मोहित कांडपाल* पुत्र नवीन चंद कांडपाल निवासी गायत्री नगर फेस, कुसुमखेड़ा थाना मुखानी उम्र 30 वर्ष
*2. दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन* पुत्र बुधपाल सिंहनिवासी नियर लिटिल फ्लावर स्कूल लाल दांट रोड थाना मुखानी उम्र 34 वर्ष
*पूछताछ-* पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वह स्मैक राजपुरा की एक महिला से खरीद कर लाते जिसे हम दोनों काठगोदाम तथा मुखानी क्षेत्र में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं । अभियुक्त से अन्य स्मैक तस्करों की भी जानकारी की जा रही है। उक्त का आपराधिक इतिहास जानकर कठोर कार्यवाही की जाएगी
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0 नि0 संजीत राठौर थाना मुखानी 2.का0 अरविंद कार्की एएनटी एफ
2.का0 अमनदीप सिंह एएनटीएफ
3.काo राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4.का0 सोनू सिंह एनटीएफ

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !