
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त अधिकारियों को *अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी करने वालों की पर धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है, साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 बलवंत कंबोज जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* व मुखानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान *02 व्यक्तियो को लाल डॉट रोड बगीचे से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार* किया गया
दोनों के विरूद्ध थाना मुखानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी-*
*1- मोहित कांडपाल* पुत्र नवीन चंद कांडपाल निवासी गायत्री नगर फेस, कुसुमखेड़ा थाना मुखानी उम्र 30 वर्ष
*2. दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन* पुत्र बुधपाल सिंहनिवासी नियर लिटिल फ्लावर स्कूल लाल दांट रोड थाना मुखानी उम्र 34 वर्ष
*पूछताछ-* पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वह स्मैक राजपुरा की एक महिला से खरीद कर लाते जिसे हम दोनों काठगोदाम तथा मुखानी क्षेत्र में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं । अभियुक्त से अन्य स्मैक तस्करों की भी जानकारी की जा रही है। उक्त का आपराधिक इतिहास जानकर कठोर कार्यवाही की जाएगी
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0 नि0 संजीत राठौर थाना मुखानी 2.का0 अरविंद कार्की एएनटी एफ
2.का0 अमनदीप सिंह एएनटीएफ
3.काo राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4.का0 सोनू सिंह एनटीएफ

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार