
रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई (राष्ट्रीय दिया समाचार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 16.12 2022 को धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *दो अभियुक्तगण* को *632 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1 – अभियुक्त इकरार पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर उम्र 40 वर्ष
2- अंकित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी जमुनीपुर थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त इकरार से – 320 ग्राम अवैध चरस
2- अभियुक्त अंकित शर्मा से -312 ग्राम अवैध चरस
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला
2 – हेड कॉन्स्टेबल अशोक
3- कांस्टेबल संदीप
4- कॉन्स्टेबल भरतपुर
नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

More Stories
गुरु राम राय विश्वविद्यालय जियो के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी उपलब्धि, एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखण्ड का पहला रियायंस जियो ए आई रेडी सर्टिफाइड स्कूल, स्कूल के 100 से अधिक छात्रों को एक साथ सर्टिफिकेशन मिलने से हासिल हुई यह उपलब्धि, अब तक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बिंदाल के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं हुईं पंजीकृत !
उधमसिंह नगर पुलिस ने पार्षद सौरभ बेहड़ के साथ हुई मारपीट मामले मे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सौरभ ने खुद को पिटवाने की खुद ही रची थी साजिस,पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौरभ बेहड़ ने ही खुद पर कराया था हमला !
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने sp रुद्रप्रयाग को दिया शिकायती पत्र, विधायक ने सोशल मीडिया पर अपनी छवि को धूमिल करने का लगाया आरोप !