रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई (राष्ट्रीय दिया समाचार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 16.12 2022 को धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *दो अभियुक्तगण* को *632 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1 – अभियुक्त इकरार पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर उम्र 40 वर्ष
2- अंकित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी जमुनीपुर थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त इकरार से – 320 ग्राम अवैध चरस
2- अभियुक्त अंकित शर्मा से -312 ग्राम अवैध चरस
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला
2 – हेड कॉन्स्टेबल अशोक
3- कांस्टेबल संदीप
4- कॉन्स्टेबल भरतपुर
नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।