उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के *ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान* के अंतर्गत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल* द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने *के आदेश पर* एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (*एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स*) द्वारा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से थाना मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त *जान आलम पुत्र शमीम निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 257 ग्राम स्मैक* के साथ *कार संख्या UK 14J 4548 स्विफ्ट dezire* को पुलिस टीम द्वारा कब्जे लेकर मादक पदार्थ परिवहन करने के कारण गिरफ़्तार किया गया, जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक रामपुर उत्तरप्रदेश से लेकर आए था जिसको वह थाना भगवानपुर तथा देहरादून में अपने पैडलरो के माध्यम से बेचता है । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
*बरामदगी का विवरण*
257 ग्राम अवैध स्मैक
*अभियुक्तगणों का नाम*
1.*जान आलम पुत्र शमीम निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त को पूर्व में वर्ष 2022 मे stf द्वारा थाना श्यामपुर से 95 ग्राम smack के साथ गिरफ्तार किया गया था
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल* द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
*एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202*
*9412029536*
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू