August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस का नशामुक्त देवभूमि की तरफ एक और सराहनीय कदम,तीन किलो अफीम के साथ दबोचे दो तस्कर, पुलिस से बचने को करते थे मंहगी गाडियो का स्तेमाल, अधिकारियो ने पकडने वाली पुलिस टीम पर की ईनामो की बौछार।

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार)रूद्रपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.10.2023 की सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन XUV 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06 BF 1900 को विधिनुसार क्षेत्राधिकारी के समक्ष चैक किया गया तो उक्त वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्तियो को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछते हुए इनकी विधिनुसार तलाशी ली तो इनमे से एक ने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया इसके पास से तलाशी मे कुल 21500/- रूपये नकद व 02 एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के बरामद हुए व बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया इसकी तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। उक्त वाहन कार की डिक्की से 3.002 कि० ग्रा० अफीम बरामद हुई है। अभियुक्तो के कब्जे की कार से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO- 238/2023 जुर्म धारा 8/18/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) है। अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण-
1. गुरबाज सिह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रतनपुरी थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर ।
2. सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

बरामदा माल का विवरण-
1. अभियुक्तो से कुल 3.002 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद
2. एक वाहन XUV 300 रंग सफेद UK 06 BF 1900
3. अभियुक्तो से कुल 21800/- रूपये नकद
4. 02 एण्ड्रायड मोबाईल फोन OPPO कम्पनी |
5. 01 फरसा, 01 इलैक्ट्रानिक तराजू

You may have missed

Share