January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चैम्पियन के खिलाफ मुकदमो की फेहरिश्त मे जुडा एक और मुक़दमा, अब सुरक्षा मे तैनात पुलिसकर्मी के साथ की गाली गलोच धक्का मुक्की मारपीट, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सिपाहीं ने कराया मुक़दमा दर्ज।

 

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन सत्ता मे हो या विपक्ष मे या फिर दोनो से बाहर हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा मे बने रहते है इस बार कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, गाली गलौच कर की थी धक्का- मुक्की, जान से मारने की धमकी का मुक़दमा देहरादून के थाना डालनवाला मे दर्ज हुआ है आपको बता दे कि पूर्व विधायक खानपुर के विरुद्ध इससे पहले भी डालनवाला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता करने तथा राजकार्य में बाधा डालने के संबंध में पूर्व में कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत किया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डालनवाला पर आज दिनांक 10-02-2024 को आरक्षी गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार ने प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि वह पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार के सुरक्षा में दिनांक 30.01.2024 से तैनात थे ने अवगत कराया कि पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और उनकी इच्छानुसार काम ना करने व उनके मन मुताबिक कोई कार्य ना होने पर अक्सर उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और धमकी देते रहते हैं। दिनांक 08.02.2024 की रात्रि करीब 20.30 बजे भी प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया है। उक्त आरक्षी जनपद हरिद्वार में पोस्टेड है व आरक्षी द्वारा जनपद हरिद्वार जाकर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया व आज आरक्षी द्वारा थाना डालनवाला पर अपनी शिकायत दी गई ,उक्त शिकायत पर थाना डालनवाला पर आज दिनाक- 10.02.2024 को *मु0अ0सं0- 35/2024 धारा- 323/332/353/504/506 भादवि* पंजीकृत किया गया है।

पूर्व में दिनांक 21/12/2022 को थाना डालनवाला पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्री नंद किशोर भट्ट द्वारा भी पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार श्री प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध थाना परिसर में आकर राजकीय कार्य में बाधा डालने व देख लेने की धमकी देने के सम्बन्ध में *मु0अ0सं0- 341/2022, धारा- 186/353/506 भादवि* पंजीकृत कराया गया था फिलहाल पुलिस ने चैम्पियन के खिलाफ एक मुकदमा और दर्ज कर लिया है लेकिन जांच भगवान भरोसे ही रहेगी ।

You may have missed

Share