*कोतवाली पटेलनगर*
आज दिनांक 28/11/23 को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि बॉबी किचन नियर लालपुल में एक लड़के ने एक लड़की के ऊपर जान से मारने की नीयत से पिस्टल तान रखी है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौक़े पर पहुँची तो एक लड़के ने लड़की के सामने पिस्टल तान रखी थी, जिसे आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से मय पिस्टल के पकड़ लिया गया।
घटना के संबंध में युवती द्वारा दी गयी तहरीर पर धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़ने के दौरान लड़के को कुछ चोटे आई थी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
पूछताछ में युवती द्वारा अपना नाम रिचा सिंह पुत्री नवीन सिंह नि0 सरइया मुजफ्फरपुर बिहार तथा लड़के का नाम कमलजीत कुमार पुत्र कपिल देव सिंह नि0 सोनडीहा खगरिया, बिहार बताया, युवती द्वारा बताया गया कि लड़का उसका पूर्व परिचित है तथा रेलवे विभाग मुरादाबाद में जॉब करता है, कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था, तथा उसके द्वारा लड़के से बात करनी बंद कर दी थी, इसके बाद से ही उक्त लड़का लगातार उसका पीछा कर रहा था। आज अचानक उक्त युवक बॉबी किचन के पास उसे मिल गया, और उस पर पिस्टल तानकर उसे जान से मारने का प्रयास किया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
कमलजीत कुमार पुत्र कपिल देव सिंह नि0 सोनडीहा, खगरिया, बिहार
More Stories
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही, जान-माल का भारी नुकसान, SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात, सीएम धामी ने संभाली बचाव-राहत कार्यों की कमान
नैनीताल पुलिस ने विभिन्न थानों में किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, यातायात और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव !
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !