August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मानंवता को शर्मसार करती घटना,नवजात शिशु का शव मिला टायलेट की सिस्टर्रन मे

मां की ममता की सब मिसाल देते है लेकिन कभी ऐसी मां के बारे शायद ही आपने कभी सुना होगा जिसने अपनी कोख से पैदा किये नवजात को टायलेट की सिस्टर्रन मे ही दफन कर दिया हो ये मामला आज देखने को मिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के टायलेट मे ,शव के मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार

राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून के ANC वॉर्ड के शौचालय के सिस्टन से एक नवजात शिशु का शव होने की सूचना प्राप्त हुई कि जब ANC वॉर्ड के शौचालक में बदबू आने पर सफाई कर्मचारी द्वारा शौचालक का सिस्टन चैक किया गया तो उसमें से एक नवजात शिशु का शव मिला। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। शव अज्ञात शिशु का है जिसको शिनाख्त हेतु चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है एवं शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है खबर लिखे जाने तक ना तो नवजात शव की पहचान हुई और ना ही नवजात शिशु के सिस्टर्रन मे डालने वाले का पता चला फिलहाल यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि कीसी बिन ब्याही मां ने लोक लाज के डर से नवजात शिशु को जिन्द या मृत टायलेट की सिस्टर्रन मे डाल दिया होगा

You may have missed

Share