September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अग्रवाल समाज देहरादून की आम सभा की अग्रवाल धर्मशाला मे आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा के पश्चात लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय,आने वाले लोकसभा चुनाव मे अग्रवाल समाज करेगा अग्र बांधुओ का समर्थन ।

अग्रवाल समाज देहरादून की आम सभा आज अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून में संपन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा के पश्चात निम्न निर्णय लिए गए

आने वाले चुनाव में अग्रवाल समाज देहरादून करेगा अग्र बांधुओ का समर्थन

आज की बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने अवगत करवाया है कि आने वाले चुनावों में यदि राजनीतिक पार्टियों अग्रवाल समाज को टिकट देने में प्राथमिकता नहीं देती है और ऐसे अग्र बंधू चाहे वह किसी भी पार्टी से हो चुनाव लड़ना चाहते हैं तो अग्रवाल समाज देहरादून उनका पूर्ण समर्थन करेगा इसके लिए होली के पश्चात जन जागरण अभियान चलाया जाएगा इसमें जिले एवं प्रदेश में वैश्य समाज के अन्य सक्रिय संगठनों से भी संपर्क किया जाएगा

महाराजा अग्रसेन जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से करेंगे भेंट

जनपद देहरादून में महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर निर्माण के लिए भागीरथी प्रयास किया जा रहे हैं होली के पश्चात जनपद देहरादून में महाराजा अग्रसेन जी के महाराजा अग्रसेन जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार से मिलकर इस पुनीत कार्य में उनसे भेंट करके उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा जाएगा

एक बार फिर उठी नेम प्लेटों को बदलने की मांग

आज बैठक में प्रिंस चौक जो वर्तमान में महाराजा अग्रसेन चौक के नाम से संबोधित किया जाता है वहां प्रिंस चौक के नाम की लगी पट्टी को अभी तक नहीं बदला ले जाने पर तमाम अग्र बंधुओ ने अपना रोष व्यक्त किया इस संबंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय से मिलकर तत्काल कार्यवाही के लिए मांग की जाएगी क्योंकि यह अग्रवाल समाज के साथ ही संपूर्ण वैश्य समाज की आस्था का प्रतीक है

माननीय नरेश बंसल जी होंगे 16 मार्च 2024 को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल व महामंत्री संजय कुमार गर्ग दोनों ने अवगत करवाया कि आगामी 16 मार्च 2024 को अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में होली मिलन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल जी होंगे कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोआदि के साथी गुलाल अबीर इत्यादि से होली भी खेली जाएगी

आज की बैठक में सर्वश्रेष्ठ कमलेश अग्रवाल रितु गोयल अनामिका जिंदल निर्मल गोयल रीना सिंघल विजय रानी आभा मोनिका मित्तल सतीश कंसल विपिन नागलिया अनिल गुप्ता अनुराग अग्रवाल दीपक शरण अग्रवाल एडवोकेट विजय गुप्ताआनंद गर्ग अमित गोयल आशीष बंसल अजय गुप्ता सुरेश बाबा नरेश गुप्ता सतीश अग्रवाल उमेश जिंदल सुमित कंसल नरेंद्र गुप्ता कपिल गुप्ता रोहित गुप्ता नवीन गुप्ता विक्की गोयल राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे संजय कुमार गर्ग जिला महामंत्री

You may have missed

Share