August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा और अराजकता के विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का हुआ आयोजन, राज्य मे कट्टरपंथी मानसिकता की नही कोई जगह, घायलो की हर तरह की मदद के लिए बजरंग दल है तैयार- रविदेव आनंद

हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा और अराजकता के विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष रविदेव आनंद ने की।बैठक में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में वनभूलपूरा में हुई हिंसा विषय पर रविदेव आनंद ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में वनभूलपुरा में अतिक्रमण को हटाने गई जिला प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस टीम पर सुनियोजित हमला कर हिंसा और आगजनी की घटना की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। हम अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना का संज्ञान लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम करवाई करने की मांग करते हैं। हम उत्तराखण्ड सरकार को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने और आगजनी और पथराव करने वाले एक – एक दंगाई की पहचान कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हैं। रविदेव आनंद ने कहा हम समाज में आपसी सहमति, तालमेल, परस्पर सहयोग की भावना का संदेश देने की बात करते हैं। समाज में अराजकता और हिंसा को बर्दास्त नहीं किया जा सकता हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सुनियोजित हिंसा और अराजकता फैलाने वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता, कट्टरपंथी मानसिकता के लोगो को अपने आचरण और व्यवहार में सुधार लाना चाहिए, नहीं तो इन अराजक तत्वों का समाज बहिष्कार करेगा। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा आगजनी, हिंसा में घायल जिला प्रशासन टीम के साथ पुलिसकर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त के साथ किसी भी आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने को बजरंग दल उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता तत्पर और उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर वीरसेन मानव, अनुज वालिया, अनिल भारतीय, अमित कुमार, कुलदीप प्रधान पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share