December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तीर्थ नगरी के कनखल को पालघर बनाने का प्रयास, साधु को बेरहमी से लाठी डंडो से पीट पीट कर किया अध़मरा

 

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक साधु की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। दोनो युवक साधु पर बच्चियां चुराने का आरोप लगा कर उसकी पिटाई करते रहे। इस दौरान साधु रहम करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन युवक उस पर बेरहमी से और बेदर्द से लाठीयो से प्रहार करते रहे । मौके पर मौजूद लोग और आने जाने वाले लोग भी मारने वालो के रसूख के चलते मूकदर्शक बनकर देखते रहे लेकिन साधु को बचाने की कोशिश किसी ने नही की।मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजेमध्य हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रेमनगर आश्रम के बाहर दो युवकों ने एक फक्कड़ साधु की बुरी तरह से पीटाई की। इस दौरान युवक बच्चियां कहां गई? कहते हुए साधु पर लाठी डंडों से बरसाते रहे। इन युवकों ने सिर्फ बच्ची चुराने के शक पर साधु को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो रहम की भीख मांगता रहा। आश्चर्यजनक बात ये है कि किसी ने इन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश तक नहीं की। इस कारण युवक बेरहमी से साधु की पिटाई करते रहे।कहने को प्रेमनगर आश्रम के पास बैंक के गार्ड और दुकानदार रहते हैं।लेकिन साधु को बचाने कोई आगे नही आया।आपको बताते चलें कि यह साधु इस इलाके में काफी समय से सड़क किनारे रहता था। लेकिन इन युवकों का आरोप था कि साधुवेषधारी बच्चा चोर है। यह कई बच्चों को चुरा चुका है। जिस बेरहमी से ये दोनों युवक इस साधु को लाठी डंडे से पीट रहे थे, उसे देख लग रहा था कि मानों दोनों ने कोई नशा किया हुआ हो। काफी पीटने के बाद जब साधू अधमरा हो गया तो ये दोनो युवक एक व्यक्ति के डांटने पर साधु को पीटना बंद किया।यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है।नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। केवल शक की बुनियाद पर किसी को भी पिटाई करने की कतई बक्शा नही जायेगा खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनो युवको की पहचान तक नही कर पाई है कुछ लोगो ने इस साधु को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उसका इलाज चल रहा डाक्टरो की माने तो साधु को काफी गम्भीर चोटे आई हुई है लेकिन साधु गुम सुम निर्जीव हालत मे बिना कुछ खाये पीये पडा है देखने से महसूस हो रहा है कि साधु कीसी सदमे मे है धर्म नगरी मे एक साधु पर इस हैवानियत पुलिस इतना उदासीन रवैया नाकाबिले बर्दास्त है सोचने वाली बात है पुलिस छोटे छोटे अपराधीयो को घटना के कुछ घंटो बाद ही पकड कर हवालात की हवा खिला देती है मगर एक साधु पर इतना बर्बर हमला करने वालो की अब तक पहचान तक नही कर पाई सोचने वाली बात है कि अगर ये घटना एक फककड साधु के साथ ना होकर कीसी और समुदाय वाले के साथ होती तो पुलिस इतना ही लेट लतीफी दिखा सकती थी देव भूमी मे इस वहशियाना हरकत से देवभूमी की गरिमा पर एक कलंक तो लग ही गया अब देखना ये है कि पुलिस कब तक इस घटना को बिना कीसी की तहरीर लिए खुद घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को उसके किये की सजा दिलाती है

और अंत मे

*गुनहगार हूँ….*
फकत हकीकत बयानी का….

*लगा कर चाशनी जुबां पे….*
मुझसे बोला नहीं जाता….

You may have missed

Share