*नशा मुक्ति केंद्र का भौतिक सत्यापन कर अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने, एकल बुजुर्ग नागरिकों कि सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु neighbourhood watch को बढ़ावा देने के डीआईजी/ एसएसपी देहरादून महोदय ने दिए गए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश।*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निम्न बिंदु पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा- निर्देश निर्गत किए गए।
1- सभी थाना/ चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित नशा मुक्ति केंद्रों की सूची तैयार करते हुए स्वयं मौके पर जाकर उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करेंगे, साथ ही नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों के उपचार हेतु चिकित्सकों की व्यवस्था व अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्तियों से उनकी समस्याओं व उन्हें जा रही सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि किसी नशा मुक्ति केंद्र में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही परिलक्षित होती है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
2- सभी थाना प्रभारी अपने- अपने थाना क्षेत्रांतर्गत ऐसे बुजुर्ग नागरिकों, जो अकेले निवास कर रहे हो, को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करेंगे तथा उन्हें अपना, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल का नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त समय-समय पर संबंधित हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल स्वयं उनके घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे तथा समय- समय पर फ़ोन के माध्यम से भी उनसे संपर्क करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
3- सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लाउड हेलरो के माध्यम से आम जनमानस को सूचित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति जो किसी कार्य से अपने घर को बंद कर शहर से बाहर जा रहा है, वह इसकी सूचना संबंधित चौकी अथवा थाने पर अवश्य दे। इसके अतिरिक्त संबंधित हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सूचना दिए गए व्यक्ति के घर कि उनके द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जाए, साथ ही आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी बंद घरों पर नजर रखने तथा neighbourhood watch को बढ़ावा देने के लिये प्रेरित किया जाए, जिससे की चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
More Stories
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं, हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक
मुख्यमंत्री धामी ने धराली-हर्षिल में गतिमान राहत एवं बचाव कार्यों की स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी में की समीक्षा
जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी,बनभूलपुरा पुलिस ने 02 मामलों में 02 स्मैक तस्कर को 27.68 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार !