August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऐके बाक्सिंग एकेडेमी ने किया सम्मानित, विभिन्न प्रतियोगिताओ मे परचम लहराने वालो का किया सम्मान।

ऐ० के० बाक्सिंग एकेडमी ने
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग का परचम लहरा रहे
बच्चो को किया सम्मानित।

मुक्केबाजों ने वर्ष 2020 करना ग्रुप से मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में प्रतिभाग शुरू किया। इसमें जूनियर वासनियर मे विभिन्न वर्गो में पदक हासिल किये। जिसमें, समर्थ, रितेश, ब भुपेन्दर ने स्वर्ण, रजत व कास्य पदक 2021 में खटिमा में हासिल किया। इसके बाद व बाशीद ने भी रजत व कास्या पदक हासिल किया। पिछले दो वर्ष से खेल महाकुल, में की कई सारे पदक हासिल किये। इनके कोच आशीष कुमार जो कि भारतीय सेना में सिविल कोच के रूप में पिछले बस वर्षो से की ट्रैनिंग दे रहे हैं। कम दो वर्षो वाहिसंग एकेडमी में भी बच्चो को (Manok “से. क प्रशिक्षण दे रहे ६५ आशा करते है कि इस से. के. ब “किसग स्केटमी से राज्य एवं देश को अच्छे बाक्सर देंगें। वर्तमान में जिन बच्चों ने पदक हासिल किये वह इस प्रकार है साकी, स्वर्ण प्रत्यूष, रितेश, रित, रोहित, (रजत पदक) हर्ष अजोलेश वश अपूर्ण, यश (कांस्य पदक), कृष्णा, ‘हर्ष प्रति- कामी रहे।

आशीष कुमार बाक्सिंग कोचा ऐ० के० बाक्सिंग ऐकेडमी देहराइन (उत्तराखण्ड

You may have missed

Share