
************************
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को AHTU टीम देहरादून व चौकी इंचार्ज फुव्वारा चौक को साथ लेकर नेहरू कालोनी क्षेत्र के वॉटर स्टोन स्पा, गीतांजलि स्पा व तपस्या स्पा में आकस्मिक चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान स्पा संचालक द्वारा भारी अनियमितताएं बरता जाना पाया गया , संचालक द्वारा स्टाफ का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया है व अन्य कई कमियां चेकिंग के दौरान पाई गई जिस पर स्पा संचालकों के विरुद्ध दस- दस हजार के चालान किए गए,


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन