हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
विकासनगर का कुंजा ग्रांट क्षेत्र नशे की मंडी बनता जा रहा है यहा के पुरूष ही नही महिलाए भी इस अवैध नशे के कारोबार मे पुरूषो के साथ कंधे से कंधा मिला कर इस अवैध व्यापार मे जुटी हुई है जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.08.2023 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता गुलनाज पत्नी श्री इल्ताफ निवासी डांडी बस्ती, ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष लगभग के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्ता*
“””””””””””””””””””””””
1- गुलनाज पत्नी श्री इल्ताफ निवासी डांडी बस्ती, ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष लगभग।
*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 110 ग्राम अवैध चरस।
*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
2 हे०का० रामगोपाल
3-का० रहीश 4- का० संजय 5- म०का० आशा
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,