
मौसम विभाग ने 26 सितंबर दिन सोमवार को भारी बारिश का अंदेशा जताया है जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया जिसमे समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराया है, कि जैसा की आप विदित है कि कल दिनांक 26-09-2022 को *महाराजा अग्रसेन जयंती* के उपलक्ष्य पर विदयालय पूर्व से ही बंद हैं .. साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि *भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत* भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय *निजी* विदयालय, पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. *डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून*

More Stories
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !
सूबे की बधहाल स्वस्थ सुविधा को लेकर हाई कोर्ट नैनीताल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को फिर किया तलब,अगली 8 दिसंबर को सी एम ओ को कोर्ट मे पेश होने के दिये निर्देश !