January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भाजपा नेता और पुलिस कर्मी के बीच हुई जुतम पतरम, वीडियो वाइरल होने के बाद एसएसपी ने लिया संज्ञान, नेता जी गिरफ्तार सिपाही जी हुए ससपेंड l

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार ) रुद्रपुर

रुद्रपुर. वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में था. वीडियो का उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया. जिसके बाद उधम सिंह नगर एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मी को पिटने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बीजेपी नेता बताया जा रहा है.

वीडियो उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है. कुछ दिनों से वो ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. आज 14 फरवरी दोपहर को हरवीर सिंह अटरिया रोड गया हुआ था. आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने एक व्यक्ति का फोन छीन लिया. व्यक्ति ने भाजपा नेता राधेश शर्मा को मामले की सूचना दी. जिसके बाद राधेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे..
इस बीच हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह और राधेश शर्मा के बीच बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. आरोप है कि भाजपा नेता राधेश शर्मा ने भी हेड कांस्टेबल के थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हैंड कांस्टेबल भी नशे की हालत में इधर-उधर हाथ घूमने लग गया. दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई. वायरल वीडियो का उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया है.

You may have missed

Share