देर रात रिलायंस ज्वैल्स लूट घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई है पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित चेकिंग के दिए थे निर्देश,जनपद में सघन चेकिंग के कारण लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के भाग गये एसएसपी अजय सिह ने साफ साफ शब्दो मे कहा है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशो को कही से भी कीसी भी हालत मे खोज कर लाएंगे उन्होने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरो से कुछ सुराग मिले है पुलिस तकनीक के सहारे जल्द बदमाशो को साफ के पीछे डालकर जनता मे फैली दहशत का काम तमाम करेगी।
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !