पुलिस लाइंस रेसकोर्स मैं परेड के दौरान बलवे पर काबू पाने की मॉक ड्रिल की गई जिसमे जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने भाग लिया इस माॅक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/अश्रु गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने भी बलवा रोकने का अभ्यास किया इस माॅक ड्रिल के दौरान प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा घेर लिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ दिया गया आपको बता दे कि एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून मे मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने दून पुलिस की तैयारीयो की जांच परख की आज प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया पुलिस ने इस अभ्यास में एक्सपायर्ड आंसू गैस (जिसके घुए का मनुष्यो और जानवरो पर कोई प्रभाव नही पडता) का इस्तेमाल किया गया है ।
More Stories
देहरादून के पल्टन बाजार मे नसेड़ी महिला का हाई वोल्टेज़ ड्रामा, सुनार की दूकान से चुरा ली थी दो सोने की अंगूठी, पकडे जाने पर दुकानदार और पुलिस के साथ की गाली गलौच , देखिए ड्रामे और गाली गलौच का वीडियो !
गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान, कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज