
आज पुलिस लाइन देहरादून में आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/आरटीसी/पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर फिजिकल फिटनेस के लिये नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की परेड कराने के निर्देश दिये गये।
परेड के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाईन में नियुक्त उन सभी पुलिस कर्मियों, जो लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे है, से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता का आस्वासन देते हुये इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 450 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना