August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में भव्य मुकुट और जलहरी पूजा अर्चना के पश्चात की गई शिवार्पण, करीब 11:15 कुंतल एवं ढाई फीट का भव्य मुकुट ने बढाई भोले की शोभा।

परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में भव्य मुकुट और जलहरी पूजा अर्चना के पश्चात शिवार्पण की गई

लगभग 11:15 कुंतल एवं ढाई फीट का भव्य मुकुट हुआ शिवार्पण

दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज स्वयंभू शिवलिंग श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को अष्टधातु की लगभग 11:15 कुंतल के मुकुट जलहरी व वासुकी (नाग) सामूहिक पूजा अर्चना व सामूहिक रुद्राभिषेक के पश्चात शिव अर्पण किए गए उन्होंने अवगत करवाया कि विगत लगभग 7 माह से यह जनपद अलीगढ़ यूपी में तैयार करवाए गए जिनकी धनराशि लगभग 9 लाख से भी अधिक है

त्रयंबकम स्वरूप के साथ ही मां पार्वती की जी के भी होते हैं भव्य दर्शन

मुकुट की विशेषता है कि इसमें भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश के साथ ही मां पार्वती गंगे मैया के भव्य दर्शन होते हैं साथ ही मस्तक पर चंद्रमा और वासुकी लंबी लंबी जटाए अलग ही शोभा बढ़ा रहे हैं

नंदीश्वर महादेव जी को भी नए स्वरूप में होंगे दर्शन

मंदिर में विराजमान नंदीश्वर महादेव में भी अष्टधातु की भव्य जलहरी आज पूजा अर्चना के पश्चात शिव अर्पण की गई उनकी शोभा भी अलग ही लग रही थी

प्रातः में हुई सामूहिक पुज वा रुद्राभिषेक

इससे पूर्व आज प्रातः भोर में यजमानों और सेवा दल ने पवित्र गंगा जलवा दूध दही घी शक्कर पंचामृत आदि के साथ पूजा अर्चना कर श्री रुद्री पाठ के वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया और अंत में आरती कर सभी को खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया

श्रृंगार आरती

आज सायं काल में पत्र पुष्पों आदि से श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ की सामूहिक आरती की गई

इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी नीरज गोयल सोहनलाल गर्ग मनोज कुमार गुप्ता अनुराग गोयल नवीन गुप्ता विक्की गोयल अभिषेक शर्मा कान्हा मित्तल दीपक मित्तल राकेश मित्तल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दिलीप सैनी शरद गोयल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग सेवादल

You may have missed

Share