राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली नगर क्षेत्र मे सडक पर हंगामा और झगड़ा करने पर पुलिस की कार्यवाही के चलते मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है पुलिस ने दोनो आरोपीयो के खिलाफ 170/126/135 BNSS के तहत मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार की कोतवाली पुलिस शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना पुलिस कर्मियों को सुभाषघाट पर होटल तीरथ के सामने दो व्यक्ति आपस में लडते-झगडते मिले। पास जाकर काफी समझाने पर भी दोनो के और अधिक उत्तेजित होकर दोनो आपस में फौजदारी पर उतारु होने पर पुलिस टीम ने संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना के दृष्टिगत दोनों आरोपित को धारा-170/126/135 BNSS के तहत हिरासत में लिया। दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया हिरासत मे लिये गये दोनो आरोपीयो के नाम
1- सपन सिंह पुत्र पीडू सिंह निवासी झुग्गी -झोपडी रोजीबेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
2- रोहित पुत्र रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला कैलाश थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल जान्हवी मार्केट हर की पैडी हरिद्वार
*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 प्रदीप राठौर
2- कानि0 खुशीराम
3- कानि0 रमेश चौहान
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त